गहलोद गांव में जानलेवा हमला एवं हत्या प्रकरण के आरोप में दो आरोपी गिरफ्तार
टोंक।(सच्चा सागर) जिला स्पेशल पुलिस टीम ने अपराध नियत्रंण के लिए बड़ी कार्यवाही करते हुए जानलेवा हमला एवं हत्या के प्रकरण में फरार दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है । इस मामले में दस आरोपी पूर्व में गिरफ्तार किए जा चुके हैं। प्रकरण में अब तक कुल 12 आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है। जिला स्पेशल टीम के प्रभारी ओम प्रकाश ने बताया कि गठित टीम द्वारा पुलिस थाना पीपलू में दर्ज हत्या के मामले में आरोपी जो गिराह बनाकर अपराध कारित करने वालों को जिला स्पेशल टीम टोंक व पीपलू थाना स्तर पर गठित टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुये कठिन परिश्रम करते हुये फरार दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण मे अन्य आरोपियों की तलाश व अनुसंधान जारी है। जिला स्पेशल टीम के प्रभारी ओम प्रकाश ने बताया कि 17 दिसंबर 2025 को ग्राम गहलोद स्थित चौराहे पर आरोपी हसीन खान व उसके साथियों द्वारा एक राय होकर लाठी, डण्डों व सरियों द्वारा कालू उर्फ भाला जाट व मुकेश जाट के ऊपर पूर्व रंजिश को लेकर जानलेवा हमला किया था, जिसमें हाथ पैर आदि तोड$कर मौके से फरार हो गये। इस मामले में परिवादी राजू जाट द्वारा पेश रिपोर्ट पर उक्त प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था। दौराने ईलाज 24 दिसंबर 2025 को मजरूब मुकेश जाट की मृत्यु हो गयी थी, जिस पर प्रकरण में हत्या की धारा जोड़ी गयी थी। पीपलू थाना क्षेत्र के गांव गहलोद में 17 दिसंबर 2025 को हुये जानलेवा हमले में घायल मुकेश जाट की दौराने ईलाज 24 दिसंबर 2025 को मृत्यु होने पर प्रकरण में हत्या की धारा जोड़ी जाकर प्रकरण की गंभीरता को मध्येनजर रखते हुये विशेष टीमों जिला स्पेशल टीम व थाना स्तर पर टीम गठित की जाकर प्रकरण में अब तक कुल 12 आरोपियोंं को गिरफ्तार किया जा चुका है। शेष आरोपियों की तलाश व प्रकरण में अनुसंधान जारी है। प्रकरण हाजा के मजरूबान कालूराम उर्फ भाला जाट व आरोपी हसीन खान निवासीयान गहलोद द्वारा अवैध रूप से बजरी के खनन, परिवहन को लेकर इनके आपस में रंजिश होने तथा एक-दूसरे पर परस्पर पूर्व में मुकदमें पंजीबद्ध होने से आरोपी हसीन खान ने मजरूब से रंजिशवश अपने साथियों के साथ आपराधिक षडय़ंत्र रचकर वारदात को अजांम दिया। जिला स्पेशल पुलिस टीम एवं पीपलू पुलिस थाना की गठित टीम ने दो आरोपी शोयब अख्तर उर्फ सोफ्टी पुत्र लियाकत अली देशवाली (27) निवासी शास्त्री नगर नाहरी का नाका बंधा बस्ती पुलिस थाना शास्त्री नगर जिला जयपुर एवं अमन शर्मा पुत्र मुकेश शर्मा (23) निवासी 816ए, गणेश नगर निवारू रोड़ झोटवाड़ा पुलिस थाना झोटवाड़ा जिला जयपुर हाल निवासी किरायेदार एनबीएस स्कूल के पास मुहाना पुलिस थाना मुहाना जिला जयपुर को गिरफ्तार किया है।
05 टोंक 01
