बनेठा थाना पुलिस ने पोक्सो एक्ट के वांछित आरोपी को किया गिरफ्तार
टोंक( सच्चा सागर) पुलिस थाना बनेठा ने पोक्सो एक्ट के एक प्रकरण में वांछित आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। वृत्ताधिकारी वृत्त उनियारा के निर्देशन में एवं थानाधिकारी बनेठा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई।पुलिस के अनुसार थाना बनेठा में दर्ज प्रकरण संख्या 174/25 के तहत अनुसंधान के दौरान दिनांक 22 दिसंबर 2025 को वांछित आरोपी दिलखुश मीना (24) पुत्र श्योराज मीना, निवासी नयागांव, थाना मेहंदवास, जिला टोंक को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी जब्त किया गया है।पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा ने बताया कि पोक्सो एक्ट जैसे गंभीर मामलों में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। बच्चों से जुड़े अपराधों पर पुलिस की जीरो टॉलरेंस नीति है। जिले के सभी थानाधिकारियों को वांछित आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर प्रकरण से जुड़े अन्य तथ्यों की जांच कर रही है। मामले में अनुसंधान जारी है।
