महिला के अपहरण, दुष्कर्म व हत्या का आरोप, नामजद आरोपियों पर मामला दर्ज
निवाई।(सच्चा सागर )थाना क्षेत्र में एक महिला की मौत के मामले में परिजनों की रिपोर्ट पर गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है। पीड़िता के पति ने निवाई थाने में पेश रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी को घर से अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या की गई। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रार्थी के अनुसार घटना 11 जनवरी की रात करीब 9.30 बजे के बाद की बताई गई है। रिपोर्ट में आरोप है कि हरिपुरा उर्फ सरिमा निवासी एक युवक तथा जयपुर जिले के कचनारिया निवासी एक अन्य व्यक्ति, अपने 2–3 सहयोगियों के साथ एक वाहन से उसके घर पहुंचे और उसकी पत्नी को बाहर बुलाकर जबरन वाहन में बैठाकर सुनसान स्थान पर ले गए। वहां आरोपियों द्वारा उसके साथ दुष्कर्म किया गया। विरोध करने पर मारपीट कर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया गया है।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि आरोपियों ने महिला के चांदी और सोने के आभूषण भी निकाल लिए। इसके बाद शव को गंगापुरा मोड़ के पास सड़क किनारे वाहन के समीप फेंक दिया गया। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव व संदिग्ध वाहन को कब्जे में लिया। परिजनों ने बताया कि वाहन के अंदर महिला की चप्पल पड़ी मिली और वाहन के भीतर व बाहर खून के निशान पाए गए।
पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 140(3), 70(1), 309(4), 103(1) और 238(a) के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच वृत्ताधिकारी निवाई रवि प्रकाश शर्मा को सौंपी गई है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह मामला आरोपों के आधार पर दर्ज किया गया है। सभी तथ्यों, साक्ष्यों और परिस्थितियों की गहनता से जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद तथ्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

