(सच्चा सागर)सनाढ्य ब्राह्मण समाज विकास समिति निवाई की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

सनाढ्य ब्राह्मण समाज विकास समिति निवाई की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

 (सच्चा सागर)

सनाढ्य ब्राह्मण समाज विकास समिति निवाई की बैठक अध्यक्ष श्री हेमराज शर्मा खंडवा की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें समाज के पदाधिकारियों एवं समाजबंधुओं ने उपस्थित होकर समाजहित के विषयों पर विचार–विमर्श किया। जिसमें निम्न प्रस्ताव पारित किए गए 

1. सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि 1 फरवरी 2026 को प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें समाज के विभिन्न वर्गों का सम्मान किया जाएगा।

2.इस अवसर पर निम्न वर्गों का सम्मान होगा —

१.8वीं, 10वीं, 12वीं के,
स्नातक एवं उच्च शिक्षित छात्र–छात्राएँ

२.सेवानिवृत्त / रिटायर्ड कार्मिक
वरिष्ठ समाजबंधु

३.जिला एवं राज्य स्तरीय खेल प्रतिभाएँ

४.विद्वान एवं वरिष्ठ समाज बंधु से जुड़े सदस्य

3. इस कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु निम्न सदस्यों की एक समिति बनाई गई। 

१.श्री भंवरलाल जी पीटीआई -संयोजक

२.श्री गिरीश जी तिवारी -सहसंयोजक

३. श्री ब्रज सुंदर जी शर्मा- सदस्य 

४. श्री कुंदन जी शर्मा सदस्य 

५. श्री सुनील जी शर्मा खंडवा सदस्य 

६. श्री डॉ. शिवराज शर्मा सदस्य 
७. श्री अभिषेक शर्मा युवा अध्यक्ष सदस्य

4. प्रतिभा सम्मान समारोह के दौरान सह भोज का आयोजन किया जाएगा

नोट - भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के उपाध्यक्ष श्री मुकेश जी दाधीच का छात्रावास परिसर में आगमन पर उपस्थित समाज बंधुओ द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। 

विशेष - सनाढ्य ब्राह्मण समाज निवाई के उपाध्यक्ष श्री रघुवीर जी शर्मा अलियाबाद के निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई 

अंत में अध्यक्ष श्री हेमराज शर्मा ने कार्यक्रम को भव्य व सफल बनाने की अपील करते हुए कहा कि समय समय पर ऐसे कार्यक्रम होते रहने चाहिए ऐसे कार्यक्रमों से प्रतिभाओ को पुनर्बलन प्रदान होता है।

भाजपा उपाध्यक्ष राजस्थान श्री मुकेश दाधीच ने समाज व संगठन को मजबूत बनाने तथा युवाओं की सक्रिय भागीदारी बढ़ाने पर विशेष जोर दिया गया। सभी उपस्थित सदस्यों ने एकजुट होकर समाज सेवा का संकल्प दोहराया।

इस अवसर पर श्री रामफूल जी शर्मा (संयोजक ) ने कहा कि प्रतिभाएं समाज की धरोहर है,इनका सम्मान आवश्यक है। श्री बृजसुंदर जी शर्मा MDS (उपाध्यक्ष) ने कहा कि प्रतिभाएं आगे चलकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देती है अत ऐसी प्रतिभाओं को आगे लाना आवश्यक है।
श्री घनश्याम जी शर्मा (उपाध्यक्ष) ने कहा कार्यक्रम में हर व्यक्ति भाग ले अत सबके पास सूचना पहुंचाना सुनिश्चित करे ।
श्री कुंदन जी शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने कहा कि युवाओं की भागीदारी अधिक से अधिक हो ।

श्री डॉ. शिवराज शर्मा मीडिया प्रभारी ने कहा कि प्रतिभाओं सम्मान का निर्णय बहुत ही अच्छा निर्णय है।

श्री राम बाबू जी शर्मा जगसरा ने कहा कि यह केवल समिति का कार्य नहीं इसे हर व्यक्ति अपना कार्यक्रम समझ करके अपना सक्रिय योगदान प्रदान करें तभी भव्य कार्यक्रम होगा। 

श्री यशवर्धन जी शर्मा ने कहा कि प्रतिमाओं का सम्मान न केवल आवश्यक है बल्कि उनके मार्गदर्शन में भी आवश्यक है। 

श्री सुनील जी खंडवा ने कहा कि विद्वजनों के सम्मान से समाज में सही दिशा निर्धारण प्रदान करने में महत्वपूर्ण रहेगा। 

श्री सुनील जी मिश्रा ने कहा की वरिष्ठ समाज बंधुओ के सम्मान से उनके अनुभव का लाभ समाज को मिलता रहेगा।

युवा अध्यक्ष श्री अभिषेक शर्मा चैनपुरा ने कहा कि युवा अधिक से अधिक इस कार्यक्रम में भाग ले।

अंत में अध्यक्ष श्री हेमराज शर्मा खंडवा ने कहा कि हर व्यक्ति इसे अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझते हुए अपना सकारात्मक योगदान प्रदान करें हम सभी एकजुट होकर के समाज को एक नई भूमिका प्रदान करेंगे जो न केवल समाज के लिए आवश्यक है बल्कि समाज के युवाओं के बेहतर भविष्य के निर्माण में भी बहुत बड़ी भूमिका प्रदान सिद्ध होगी।

                जितेंद्र जीवली
                   महामंत्री 
    सनाढ्य ब्राह्मण समाज निवाई

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने