DST टीम टोंक की साइबर अपराध के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई 70 लाख रुपए की साइबर ठगी का खुलासा

 DST टीम टोंक की साइबर अपराध के विरुद्ध प्रभावी  कार्रवाई

 70 लाख रुपए की साइबर ठगी का खुलासा


DST टीम टोंक द्वारा देर रात निवाई थाना क्षेत्र में दबिश देकर तीन साइबर अपराधियों को डिटेन किया गया आरोपियों से मोबाइल एटीएम कार्ड अपाचे आरटीआर पावर बाइक को जप्त किया गया पुलिस थाना निवाई पर तीनों आरोपियों के विरुद्ध साइबर क्राइम की धाराओं में प्रकरण पंजीकृत किया गया आरोपीगंण अपने मोबाइल से फर्जी फोन पे ऐप, फर्जी इन्वेस्टमेंट लिंक, सेक्सटारशन  के माध्यम से व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम के माध्यम से आम जनता को मोटी रकम दिलाने का झांसा देकर साइबर ठगी का काम पिछले 4 वर्षों से कर रहे थे निवाई थाना क्षेत्र में आरोपी एक वर्ष से शिवाजी कॉलोनी में किराए का कमरा लेकर साइबर ठगी का काम कर रहे थे।  DST की प्रभावी कार्रवाई से साइबर ठगों में हड़कंप मचा हुआ है।

आरोपी - 

1. सलमान पुत्र बाबू जाति मुसलमान उम्र 20 साल निवासी जामडोली पुलिस थाना बरौनी

2. खुशीराम चौधरी पुत्र खेमराज उम्र 19 साल निवासी मोटूका पुलिस थाना बरौनी

3. विजय रज पुत्र देवा लाल सैनी उम्र 18 साल निवासी गणेश नगर पुलिस थाना निवाई

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने