नगर परिषद की अनदेखी से वार्डवासी परेशान
टोंक।
(सच्चा सागर )नगर परिषद के वार्ड संख्या 54 के वार्ड वासियों ने आयुक्त एवं प्रशासक को पत्र लिख कर सड$क पर मलवा डाल कर रास्ते को अवरूद्ध करने की जानकारी देते हुए रास्ता खुलवाने की मांग की है। वार्ड वासियों ने लिखे पत्र मेें बताया कि वार्ड 54 के विद्युत पोल नम्बर 304 के समीप मकान वाले ने रास्ते में ही मलवा डालकर रास्ता रोक दिया है। जिससे वार्ड वासियों का उस मार्ग से गुजरने में कठिनाईयों का अन्देशा सदैव बना रहता है।
09 टोंक 07
