बिग ब्रेकिंग टोंक ( सच्चा सागर)DST प्रभारी ओमप्रकाश चौधरी द्वारा की गई राज्य स्तरीय बड़ी कार्रवाई
देर रात TONK DST द्वारा देवली थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 52 पर नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक 12 चक्का ट्रक के साथ दो आरोपियों को पकड़ा गया है ट्रक से करीबन 500 किलो गांजा जप्त किया गया है जिसकी बाजार कीमत लगभग 3 करोड़ के आसपास है यह गांजा उड़ीसा से देवली हनुमान नगर इलाके में लाया जाना था जिसको छोटे सप्लायरों के माध्यम से भीलवाड़ा अजमेर टोक जिले में नशे के व्यापार में प्रयोग लिया जाना था टोंक DST द्वारा नशे की बड़ी सप्लाई को इस कार्रवाई से ब्रेक किया गया है
