टोंक DST की बड़ी कार्यवाही

 टोंक DST की बड़ी कार्यवाही

टोडारायसिंह,मालपुरा और डिग्गी इलाके में नशे की सप्लाई को किया ब्रेक

टोंक DST द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने हेतु नशे के विरुद्ध लगातार कार्यवाही के क्रम में टोडारायसिंह थाना इलाके में दबिश देकर आरोपी किशन सांसी पुत्र गट्टू सांसी उम्र 40 साल निवासी रतवाई पुलिस थाना मोर से करीबन 20 लाख रुपए कीमत की  100 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक जप्त की, वारदात में प्रयुक्त टीवीएस मोटरसाइकिल भी जप्त की गई, आरोपी से स्मैक खरीद फ्ररौख्त में इस्तेमाल होने वाला इलेक्ट्रॉनिक कांटा भी जप्त किया गया, आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना टोडरायसिंह पर एनडीपीएस की धाराऔं में प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान जारी है


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने