बांग्लादेश में सनातनी अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार व हत्याओं को रूकवाने मांग
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच टोंक ने पुतला फूंका
टोंक। बांग्लादेश में सनातनी अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार व हत्याओं को रूकवाने के लिए दबाव बनाने की मांग को लेकर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच टोंक ने घंटाघर पर पुतला फूंका, तत्पश्चात जिला कलेक्टर को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। राष्ट्रीय संयोजक एवं राजस्थान प्रभारी अबूबकर नकवी एवं जिला संयोजक शकील अहमद ने बताया कि पिछले कई महीनों से बांग्लादेश में निरंकुश शासक शासन कर रहा है, वहां पर रह रहे सनातनी अल्पसंख्यकों को यातनाऐं दी जा रही है तथा हत्याऐं की जा रही है एवं महिला, बहिन बेटियों की इज्जत लूटी जा रही है। ऐसी परिस्थिति में हिन्दुस्तान की जनता आत्मग्लानी व दुख महसूस कर रही है। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच भी पूरे देश में बांग्लादेश के विरोध में प्रदर्शन व पुतला जलाया जा रहा है। उन्होने मांग की है कि ऑपरेशन सिन्दूर के तर्ज पर ही बांग्लादेश में भी एक ऐसा ऑपरेशन हिन्दुस्तान की सेना द्वारा चलाया जाये, जिससे बांग्लादेश को सबक मिल सके तथा बांग्लादेश में रह रहे सनातनी अल्पसंख्यकों को राहत मिल सके। इस मौके पर अशरफ कलंदर, वसीम सैफी, इम्तियाज, ईदू पंजाबी, महमूद अली, वाहिद भाई, आबिद अली, मोहम्मद इस्लाम, जुबेर पठान, हसीन अहमद, मोहसिन खान, जुनैद खान, रईस नद्दाफी, नासिर अली, नसीब, बदरुद्दीन खान, संजय खान, सिद्दीक भाई, कफिल देशवाली एवं नसीब देश वाली आदि मौजूद थे।
09 टोंक
06
