भारतीय जीवन बीमा के मुख्य सलाहकार की यूनिट बैठक का आयोजन
टोंक।( सच्चा सागर) भारतीय जीवन बीमा निगम टोंक शाखा के आजीवन अध्यक्ष क्लब मेंबर जगदीश प्रसाद टेलर के अभिकर्ताओं की यूनिट बैठक का आयोजन किया गया। टेलर ने अपने अभिकर्ताओं को जानकारी देते हुए समझाया कि मैं 1989 से लेकर आज तक अनवरत रूप से कार्य करता रहा हूं और पिछले 25 वर्ष से अधिक समय से अध्यक्ष क्लब मेंबर का लक्ष्य पूर्ण करते हुए आजीवन अध्यक्ष क्लब मेंबर की पात्रता हासिल की है आपके द्वारा सभी अभिकर्ताओं को एजेंसी क्लब मेंबर के लाभों की विस्तृत चर्चा कीए आपकी टीम सदस्यों को लगातार योजनाबद्ध तरीके से बड़े प्रीमियम पॉलिसी करने का आह्वान किया तथा स्वयं की टीम के लिए ‘‘चलो जैसलमेर’’ प्रतियोगिता का आह्वान भी किया, उन्होंने भी अभिकर्ताओं को माला, साफा, पहनाकर उपहार भेंट करते हुए स्वागत किया तथा 15 जनवरी तक भरत पारेख से मिलने की प्रतियोगिता के लिए मोटिवेट किया। जनवरी, फरवरी एवं मार्च में अद्वितीय नव व्यवसाय कार्य करने का संकल्प लिया। रमेश चन्द माली, रामावतार सैन, हनुमान अध्यक्ष क्लब मेंबर ने शतक पॉलिसी का संकल्प लिया। शाखा प्रबंधक रामचरण मीना ने क्लब मेंबर बेनिफिट, यूनिट प्लान बेनिफिट्स, पेंशन प्लान बेनिफिट्स एवं वर्तमान प्रतियोगिताओं पर फोकस किया। अभिकर्ताओं का हौसला बढ़ाया तथा निवाई शाखा में बेहतरीन नव व्यवसाय कार्य करने के लिए आव्हान किया।
09 टोंक 05
