( सच्चा सागर )न्यायाधीश ने जिला कारागृह का निरीक्षण कर जानी बंदियों की समस्याएं

 न्यायाधीश ने जिला कारागृह का निरीक्षण कर जानी बंदियों की समस्याएं


टोंक( सच्चा सागर )। अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टोंक सचिव दिनेश कुमार जलुथरिया ने शुक्रवार को जिला कारागृह टोंक का साप्ताहिक निरीक्षण कर सम्पूर्ण व्यवस्था का जायजा लिया गया। न्यायाधीश ने जिला कारागृह टोंक में कारागार की व्यवस्थाओं संबंधी जानकारीयां ली गईं। न्यायाधीश ने कारागार में स्थित विधिक सेवा क्लिनिक का अवलोकन किया गया। जेल परिसर साफ-सुथरा पाया गया। जिला कारागृह में निरीक्षण के दौरान जेल में भोजन की गुणवता की भी जांच की गई। निरीक्षण के दौरान बंदियों को कारागृह में मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं व बंदियों से उनके मुकदमों की स्थिति, कोर्ट पेषी एवं अधिवक्ता के संबंध में जानकारी प्राप्त की एवं अधिवक्ता न कर पाने की स्थिति में नि:शुल्क विधिक सहायता के तहत प्राधिकरण द्वारा अधिवक्ता उपलब्ध करवाने के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। कुल पुरूष बंदी संख्या 402 उपस्थित पाए गए। निरीक्षण के दौरान जेलर राजेश मीणा, एसिसटेंट लीगल एड डिफेंस कॉउंसिल अधिवक्ता पंकज कुमावत एवं डीएसलएसए, टोंक कार्मिक उपस्थित रहें।

09 टोंक 04

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने