टोंक में संचालित दुकान से लिए खाद्य पदार्थ के 02 नमूने
टोंक। ( सच्चा सागर)आमजन को शुद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाये जाने हेतु विशेष अभियान ‘शुद्ध आहार- मिलावट पर वार’ के तहत टोंक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा की कार्यवाही की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शैलेन्द्र सिंह चौधरी ने बताया कि शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी सत्यनारायण गुर्जर द्वारा टोंक शहर में संचालित फर्म श्री महावीर डिपार्टमेंटल स्टोर इंदिरा कॉलोनी टोंक का औचक निरीक्षण कर कृष्णा घी एवं सरस घी के 2 नमूने लेकर जांच हेतु प्रयोगशाला में भिजवाया गया, साथ ही 58 किलो कृष्णा घी एवं 49 किलो सरस घी को सीज किया साथ ही महान घी एवं सरस घी के खाली डिब्बे भी मौके पर मिले जिनको भी सीज किया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी सत्यनारायण गुर्जर ने बताया कि मिलवाटी खाद्य तेल, मिलावटी घी, मिलावटी दूध एवं दूध से निर्मित खाद्य पदार्थ (मावा, पनीर इत्यादि) मिलावटी मसाले, अन्य मिलावटी खाद्य सामग्री (पेय पदार्थ, आटा, बेसन, इत्यादि) तथा खुले में खाद्य पदार्थों की बिक्री पर रोकथाम विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। मिलावट पाये जाने पर नियमानुसार मिलावट खोरों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।
09 टोंक 03
