न्यायाधीश ने किया जगदीश सेवा संस्थान का निरीक्षण
टोंक। विमंदित गृह जगदीश सेवा संस्थान टोंक का अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टोंक सचिव दिनेश कुमार जलुथरिया ने शुक्रवार को आकस्मिक निरीक्षण किया। जिसमें 27 बालकों का रजिस्ट्रेशन होकर कुल 16 बालक उपस्थित पाए गए। दौरान निरीक्षण संस्थान की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया। बालकों के शयनकक्ष का निरीक्षण किया गया। संस्थान में रसोई-घर की व्यवस्था जांची गई। बच्चों के खाने-पीने, भोजन इत्यादि की व्यवस्था देखी गई। न्यायाधीश द्वारा विमंदित पुनर्वास गृह, में निरीक्षण के दौरान बच्चों की शिक्षा के बारे में जानकारी, मनोविज्ञानी व स्वास्थ्य परीक्षण के संबंध में जानकारी प्राप्त की। न्यायाधीश द्वारा निरीक्षण के दौरान संस्थान के रजिस्टर्स आदि की भी जांच की एवं बालकों के उनके शारीरिक मानसिक स्वास्थ्य एवं पोषक आहार दिए जाने बाबत उपस्थित केयरटेकर शिवराज को दिशा-निर्देश प्रदान किये गए, इसके अतिरिक्त सचिव द्वारा उपस्थित बच्चों को नालसा योजनाओं के प्रावधानों एवं मूल अधिकार तथा मूल कर्तव्यों के बारे में अवगत कराया गया।
02 टोंक 06
