(सच्चा सागर )टोंक DST की ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी

 टोंक DST की ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी


(सच्चा सागर )टोंक DST द्वारा देर रात टोंक शहर में पुलिस थाना पुरानी टोंक इलाके में छापा मार कार्रवाई करते हुए सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए 19 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया तथा 272517 (दो लाख बहत्तर हजार पांच सो सतरह रूपये) की जुआ राशि जप्त की गई साथ ही जुए में प्रयुक्त होने वाली ताश पत्ती, 13 मोटरसाइकिल, 20 मोबाइल जप्त किए गए । DST द्वारा अवैध गतिविधियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई जारी रहेगी

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने