जिला स्पेशल टीम की बड़ी कार्रवाई: देर रात जुआ खेलते 8 आरोपी गिरफ्तार
टोंक। (सच्चा सागर )जिला स्पेशल टीम ने देर रात झिराना थाना क्षेत्र में नयागांव रहीमपुर के पास बड़ी छापामार कार्रवाई करते हुए सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे आठ व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान आरोपियों के कब्जे से ताश पत्ते, 2 लाख 64 हजार रुपए नकद, 8 मोबाइल फोन, एक हुंडई क्रेटा कार, एक स्विफ्ट डिजायर कार और एक टीवीएस मोटरसाइकिल जब्त की गई।
पुलिस के अनुसार आरोपी सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते पाए गए, जिस पर उनके खिलाफ 13 RPGO के तहत कार्रवाई की गई। वहीं संगठित रूप से बड़े स्तर पर जुआ खेलने और आरोपियों के पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड को देखते हुए संगठित अपराध की धाराओं में भी प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर जुए के नेटवर्क और अन्य संलिप्त लोगों की जानकारी जुटा रही है।आरोपियों के नाम
1. बद्री लाल पुत्र बजरंग लाल मीणा निवासी करवर बूंदी
2. आजाद पुत्र मुंशी देशवाली निवासी रहीमपुर थाना झिराना
3. प्रधान पुत्र रामलाल जाट निवासी झिराना
4. भंवरलाल पुत्र बद्री जाट निवासी रहीमपुर झिराना
5. मुकेश पुत्र मोरपाल धाकड़ निवासी करवर बूंदी
6. गीता राम पुत्र भंवरलाल मीणा निवासी रघुनाथपुर नैनवा बूंदी
7. श्यामलाल पुत्र जगनलाल मीणा निवासी बामनवास सवाई माधोपुर
8. मुकेश पुत्र मांगीलाल धाकड़ निवासी रघुनाथपुर नगर फोर्ट

