पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार द्वारा वाछित फरार अपराधियो की गिरफतारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के कम में रतन लाल मार्गव अति० पुलिस अधीक्षक टोंक व रविप्रकाश वृत्ताधिकारी निवाई के पर्यवेक्षण मे हीरालाल पु.नि. थानाधिकारी दतवास के नेतृत्व में थाना दतवास पर घटित टीम द्वारा थाना हाजा से फरार चल रहे स्थाई वारन्टी सत्यनारायण पुत्र शिवजीलाल जाट उम्र 28 साल निवासी दौताना थाना बरोनी जिला टोंक को अथक प्रयास से तकनीकी संसाधनो का प्रयोग कर व मुखबीर खास कि सहायता से दिनांक 28.12.2025 को गिरफतार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तारशुदा स्थाई वारन्टी को आज दिनांक 29-12-2025 को पेश अदालत किया जा रहा है।
1- सत्यनारायण पुत्र शिवजीलाल जाट उम्र 28 साल निवासी दौताना थाना बरोनी जिला टोंक
