दत्तवास में सड़क चौड़ीकरण की जद में अतिक्रमण पर चला पीडब्ल्यूडी का जेसीबी, हटाने की कार्रवाई शुरू
निवाई। बजट घोषणा वर्ष 2025-26 के तहत भाडौती खिरनी–बॉली त्रिपुरा–बोरदा दत्तवास मार्ग (एनएच-11ए एक्सटेंशन, एमडीआर-233) के किमी 48/200 से 49/500 तक प्रस्तावित सड़क चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य को लेकर सोमवार से सार्वजनिक निर्माण विभाग ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
पूर्व में जारी नोटिस की अवधि समाप्त होने के बाद पीडब्ल्यूडी निवाई की टीम ने मौके पर पहुंचकर सड़क क्षेत्र में किए गए अतिक्रमण को जेसीबी मशीन की सहायता से हटाना प्रारंभ किया। कार्रवाई के दौरान पुलिस एवं प्रशासनिक अमला भी मौजूद रहा, जिससे किसी प्रकार की अव्यवस्था नहीं हो।
पीडब्ल्यूडी के कनिष्ठ अभियंता आनंदी जैन ने बताया कि सड़क सीमा में आने वाले अवैध निर्माणों को लेकर पहले ही नोटिस जारी किए जा चुके थे। निर्धारित समय में अतिक्रमण नहीं हटाने पर अब विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है। सड़क क्षेत्र में आने वाले सभी अवैध अतिक्रमण हटाए जाएंगे, ताकि चौड़ीकरण कार्य सुचारू रूप से शुरू किया जा सके।
कार्रवाई शुरू होते ही क्षेत्र के दुकानदारों व भवन मालिकों में हलचल देखी गई। कुछ लोगों ने स्वयं सामान हटाना शुरू किया, वहीं जेसीबी से कई अतिक्रमणों को ध्वस्त किया गया। पीडब्ल्यूडी ने स्पष्ट किया है कि आगे भी अभियान जारी रहेगा और सड़क कार्य में बाधा बनने वाले अतिक्रमण किसी भी सूरत में नहीं छोड़े जाएंगे।



