(सच्चा सागर)अवैध खनन की रोकथाम व वन एवं पर्यावरण से सम्बन्धित नियमों की पालना सुनिश्चित की जायें : कल्पना अग्रवाल

 अवैध खनन की रोकथाम व वन एवं पर्यावरण से सम्बन्धित नियमों की पालना सुनिश्चित की जायें : कल्पना अग्रवाल


 टोंक। राज्य सरकार ने अवैध खनन की रोकथाम व वन एवं पर्यावरण से सम्बन्धित नियमों की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। इसी के तहत 29 दिसम्बर से 15 जनवरी तक चलाये जा रहे संयुक्त अभियान को लेकर कलेक्टर कक्ष में जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीना ने संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक ली। जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने जिले में अवैध खनन, परिवहन और भंडारण की रोकथाम के लिए राजस्व, खनिज, परिवहन एवं वन विभाग के अधिकारियों को अवैध खनन पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने वन विभाग द्वारा वन भूमि में अवैध खनन के लिए, खातेदारी भूमियों में राजस्व विभाग द्वारा तथा राजकीय भूमियों में अवैध के लिए खनिज विभाग द्वारा सख्त कार्यवाही करने पर जोर दिया। इसके लिए उपखंडवार निरीक्षण दलों का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि निरीक्षण दल अवैध खनन, निर्गमन एवं भण्डारण में संलिप्त पाये जाने वाले व्यक्तियों, वाहनों, मशीनरी एवं उपकरणों पर नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाएं। जिले में अवैध खनन को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके लिए एसआईटी मुख्य सडक़ मार्गों (गुंसी एवं डिग्गी) पर बनाए गए नाकों पर खनन में प्रयुक्त वाहनों की सख्ती से जांच करें। साथ ही, अवैध खनन गतिविधियों के स्त्रोत, स्थान एवं भंडारण को चिन्हित करें। जिला कलेक्टर ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्गों के अतिरिक्त अन्य सडक़ मार्गों से होने वाले अवैध खनन की आवाजाही को रोकने के लिए सूचना तंत्र को मजबूत करें। उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों को कहा कि बिना नंबर वाली ट्रैक्टर ट्रॉली, ओवरलोड एवं अवैध खनन कर रहे वाहनों को जब्त कर भारी पेनल्टी वसूले। जिला कलेक्टर ने वन विभाग के अधिकारियों को वन क्षेत्रों में चौकसी बढ़ाने के लिए निर्देशित किया। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीना ने कहा कि संयुक्त अभियान के दौरान सभी विभागों द्वारा समनव्य बनाकर कार्यवाही की जाये, ताकि बेहतर परिणाम मिल सकें। उन्होंने ओवरलोड वाहनों पर अधिकतम पेनल्टी लगाये जाने पर जोर दिया। खनन क्षेत्र के रास्तों को काटना एवं ड्रोन सर्वे भी कराये जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि सभी उपखंडों में पुलिस लगातार अवैध खनन पर कार्रवाई कर रही है। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर रामरतन सौंकरिया भी मौजूद रहें।

29 टोंक 05

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने