(सच्चा सागर )गणपत लाल माली का इंडो नेपाल टेस्ट सीरिज बॉल बैडमिंटन के लिए भारतीय टीम में चयन

 गणपत लाल माली का इंडो नेपाल टेस्ट सीरिज बॉल बैडमिंटन के लिए भारतीय टीम में चयन


टोंक। गणपत लाल माली का इंडो नेपाल टेस्ट सीरिज बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए भारतीय टीम में चयन हुआ है यह सिर्फ मालपुरा के लिए ही नहीं बल्कि जिला, राज्य और राष्ट्र के लिए गौरव की बात है। इनके गुरु एवं प्रशिक्षक मोहम्मद इस्लाम नकवी ने बताया कि यह प्रतियोगिता नेपाल के काठमांडू, बीराटनगर, बीरगंज, में 1 से 5 जनवरी तक आयोजित होगी इस उपलब्धि पर, राज्य संघ के अध्यक्ष राजपाल शर्मा, महासचिव एवं भारतीय टीम के कोच शौकत अली मंसूरी सचिन लक्ष्मीकांत शर्मा, जिला बॉल बैडमिंटन संगम के अध्यक्ष मूलशंकर शर्मा, चेयरमैन मोहम्मद इशहाक नकवी, सचिव मोहम्मद यूसुफ पटेल, कोषाध्यक्ष किशन लाल जाट, जिला सॉफ्टबॉल संगम सचिव इम्तियाज नकवी, कॉर्फबॉल संगम के सचिव इशहाक अहमद पहलवान, अध्यक्ष सौभाग्य सिंह, जिला सॉफ्ट टेनिस संघ के अध्यक्ष गोपाल गुर्जर, सचिव मोहम्मद सलीम, शूटिंग बाल संघ के अध्यक्ष खलीलुर्रहमान, जिला ओलंपिक संघ के मुमताज रही, जिला बॉडी बिल्डिंग के अब्दुल गफूर शेरा, जिला बैडमिंटन संघ के अनिल गुप्ता, इत्यादि खेल प्रेमी और गणमान्य खेलप्रेमी, मालपुरावासी व परिवार के सदस्यों ने खिलाड़ी व इनके मार्गदर्शक कोच मोहम्मद इस्लाम नकवी, और अब्दुल्ला नकवी को दिल की गहराइयों से बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। मोहम्मद इस्लाम नकवी ने बताया की यह जिले के लिए उपलब्धि की शुरुआत है अभी और भी कई खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेकर मालपुरा का नाम पूरे विश्व मेंगौरांवित करेंगे।

29 टोंक 04

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने