(सच्चा सागर )ममता जाट मंजुला द्वारा रचित ‘आपकी इनायते’ गजल संग्रह का विमोचन 3 को


 ममता जाट मंजुला द्वारा रचित ‘आपकी इनायते’ गजल संग्रह का विमोचन 3 को

टोंक। राजस्थान साहित्य अकादमी के सहयोग से प्रकाशित ममता जाट मंजुला की स्वरचित पुस्तक ‘आपकी इनायतें’ गजल संग्रह का विमोचन शनिवार, 3 जनवरी को प्रात: 11 बजे से शाकुंतलम होटल बाईपास कोटा रोड़ टोंक में होने जा रहा है। ममता जाट ‘मंजुला’ की यह तीसरी स्वरचित पुस्तक है। प्रथम काव्यसंग्रह ‘अंतर्मन के मोती’ का 2021 में विमोचन हुआ था ये ममता मंजुला का काफी चर्चित काव्य संग्रह था। दूसरे काव्य संग्रह ‘अतरंगी’ का विमोचन भी 3 जनवरी को ‘आपकी इनायतें’ गजल संग्रह के साथ ही किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजस्थान विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष, राजस्थान उर्दू अकादमी पूर्व मुख्य प्रोक्टर डॉ. हुसैन रज़ा खान, कार्यक्रम की अध्यक्षता जयपुर से वरिष्ठ साहित्यकार, गीतकार एवं कवि गोविन्द भारद्वाज करेंगे। मुख्य वक्ता के रूप में उर्दू साहित्यकार, आलोचक व शायर डॉ. अरशद अब्दुल हमीद, कवि एवं शायर महबूब अली महबूब होंगे। विशिष्ठ अतिथि सेवानिवृत संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा वरिष्ठ साहित्यकार जयुपर सुभाषचन्द्र शर्मा, वरिष्ठ साहित्यकार व गीतकार आर एल दीपक, वरिष्ठ साहित्यकार व आलोचक डॉ. मनु शर्मा, वरिष्ठ साहित्यकार उर्दू डॉ. अजीजुल्लाह शिरानी, वरिष्ठ साहित्यकार अशोक सक्सेना होंगें। कार्यक्रम संयोजक पूर्व तहसीलदार लक्ष्मीनारायण जाट ने बताया कि कार्यक्रम का मंच संचालन हरिराम किंवाड़ा करेंगे। विमोचन कार्यक्रम में हिंदी व उर्दू साहित्य से जुडी हस्तियां शिरकत करेंगी, साथ ही कार्यक्रम में पत्रकार व परिजन भी मौजूद रहेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने