श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर निकाली शोभा यात्रा
टोंक। (सच्चा सागर )उपखण्ड क्षैत्र की ग्राम पंचायत घांस में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर मंशा पूर्ण बालाजी मंदिर से बुधवार को श्रीराम, सीता और हनुमान जी की झांकी सजांकर गांव के मुख्य मार्गो से शोभयात्रा निकाली गई। इस दौरान डीजे की गानों की धून पर नृत्य करते हुए महिला-पुरूष उमड़ पड़े। पंचायत समिति सदस्य सोनू प्रहलाद खटीक ने बताया कि घांस में मंशा पूर्ण बालाजी महाराज मन्दिर से राम, सीता, हनुमान की झांकी को सजाकर श्रीराम और बालाजी के मन्दिर से भव्य शोभा यात्रा को रवाना किया। इस दौरान शोभा यात्रा के दौरान रहकर नृत्य करते हुए घांस में भव्य स्वागत जगह-जगह फूल बरसाए। प्रशासक मुकेश गुर्जर, बालाजी मंदिर समिति के अध्यक्ष विश्वेंद्र गुर्जर, पुजारी गोपाल नाथ, सचिव नमन, आशाराम गुर्जर, धारासिंह, संदीप पांचाल, शैतान गुर्जर, राजेश, सचिन, विकास मास्टर, राजेंद्र, देवहंस समस्त ग्रामीणों के साथ में कई महिला उपस्थित रहे।
31 टोंक 06
