जयपुर में आयोजित होने वाली महारैली में भाग लेंगे जिले के कर्मचारी
टोंक। (सच्चा सागर )जिला कार्यकारिणी पदाधिकारी, तहसील अध्यक्ष एवं तहसील मंत्रियों व प्रदेश पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक जिला अध्यक्ष धनराज सिंह राजावत की नेतृत्व में बुधवार को डाक बंगला टोंक में आयोजित की गई। जिला मंत्री हंसराज चौधरी ने बताया कि 12 जनवरी को अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी सयुंक्त महासंघ की चेतावनी महारैली का आयोजन जयपुर में होने जा रहा है। जिसमे टोंक से सैकड़ो शिक्षक साथी भाग लेंगे। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी सयुंक्त महासंघ जिलाध्यक्ष जसवंत सिंह नरुका ने बैठक को सम्बोधित किया। नरुका ने बताया कि 12 जनवरी को जयपुर में सात संकल्पों को लेकर महारैली का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे वेतन विसंगति को दूर करवाना एवं 8, 16, 24, 32 वर्ष की सेवा पर चयनित वेतनमान लागू करवाने, वेतन विसंगति दूर करवाना एवं केंद्र के समान पे लेवल के समान वेतनमान स्वीकृत करवाना, पुरानी पेंशन योजना की सुरक्षा सुनिश्चित करना, संविदा व मानदेय कार्मिकों का नियमितीकरण करवाना, पारदर्शी स्थानांतरण नीति बनाकर तृतीय श्रेणी शिक्षकों का स्थानांतरण करवाना विभिन्न बॉर्ड, निगम व कार्यालय में निजीकरण को बंद करवाना कर्मचारियों के मान सम्मान व सुरक्षा को सुनिश्चित करवाना आदि। महारैली रैली में ज्यादा से ज्यादा शिक्षकों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए टोंक से कार्यकारी जिलामंत्री राजाराम जाट और तहसील अध्यक्ष राजेंद्र सिंह चौधरी निवाई से तहसील। अध्यक्ष हरीराम मीणा व मांगीलाल रेगर मालपुरा से तहसील अध्यक्ष रामेश्वर चौधरी और मंत्री राजेंद्र सैनी टोडारायसिंह से तहसील अध्यक्ष पप्पूलाल मीणा और सत्यनारायण देवली से तहसील अध्यक्ष राजेश परोता व शिवपाल मीणा उनियारा से तहसील अध्यक्ष हरिराज मीणा व मंत्री राम खिलाड़ी यादव को जिम्मेदारी सौंप गई। बैठक में जसवंत सिंह नरूका, धनराज सिंह राजावत, हंसराज चौधरी, राजाराम जाट, गिरिराज प्रसाद शर्मा, बलवंत सिंह चौधरी, नरेंद्र जग्रवाल, रामदेव तोगरा, प्रेम मीणा व आर के मीणा सहित अन्य शिक्षक साथी मौजूद।
