(सच्चा सागर )अंबेडकर वेलफेयर सोसाइटी अध्यक्ष पद की प्रत्याशी नमिता सोलंकी का किया सम्मान

 अंबेडकर वेलफेयर सोसाइटी अध्यक्ष पद की प्रत्याशी नमिता सोलंकी का किया सम्मान


टोंक। (सच्चा सागर) शिक्षक संघ अंबेडकर जयपुर की जिला मंत्री एवं शिक्षिका नमिता सोलंकी, जिलाध्यक्ष विकास असीवाल को टोंक घंटाघर गांधी पार्क के पास स्थित परमानंद छात्रावास में गंगाराम चौहान सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में बुधवार को माला, साफा और शाल ओढाकर से सम्मानित किया गया। नमिता सोलंकी डॉक्टर अंबेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसाइटी जयपुर के 4 जनवरी को होने वाले चुनाव में अध्यक्ष पद की उम्मीदवार है और जिनका चुनाव चिन्ह उगता सूरज है। 4 जनवरी को मतदान केंद्र दौलत गेस्ट हाउस टोंक और मालपुरा में रहेगा। डॉक्टर अंबेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसाइटी एक संस्था है जो अनुसूचित जाति समाज को आगे बढ़ाने और इसकी भावी पीढ़ी को अधिक उन्नति व विकास के लिए सहयोग करती है। जिसमें छोटूलाल चंदेल, सर्वेश कुमार मेहरा, हरीराम बडीवाल, रमेश चंद बोयत, पप्पूलाल, अशोक, मोतीलाल पहाडिय़ा, लक्ष्मण सिंह जग्रवाल, मुकेश कराडिय़ा, राजेश चंदेल, लालाराम चंदेल, रामकिशोर चांवला, अंजू सैनी आदि मौजूद थे।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने