(सच्चा सागर )2 एक्सकेवेटर एवं 4 डम्पर जब्त किए

 2 एक्सकेवेटर एवं 4 डम्पर जब्त किए



टोंक। (सच्चा सागर )राज्य सरकार ने अरावली जिलों में 15 जनवरी तक अवैधखनन, निर्गमन, भण्डारण के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष संयुक्त चौकिंग अभियान के अंतर्गत जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल के निर्देशानुसार 30 दिसम्बर को टोंक जिले की तहसील निवाई के ग्राम संग्रामपुरा में खनिज साधारण मिट्टी के अवैध खनन किया जाकर खनिज का उपयोग रेलवे लाईन के दोहरीकरण में उपयोग किया जाने की शिकायत पर तहसीलदार, निवाई, खनन विभाग के देवेन्द्र सिंह चौधरी मय बॉर्डर होमगार्ड, पुलिस जाब्ता एवं राजस्व अधिकारियों के साथ शिकायत स्थल का निरीक्षण किया गया। मौके पर ग्राम संग्रामपुरा के खसरा संख्या 94 किस्म गैर मुमकिन तालाब में 3 अलग-अलग पिटों में खनिज साधारण मिट्टी का अवैध खनन होना पाया गया। अवैध खनन में लिप्त पाये जाने पर 2 एक्सकेवेटर एवं 4 डम्पर जब्त किये गये तथा मौके से खनित खनिज साधारण मिट्टी मात्रा लगभग 40,059 टन पर नियमानुसार शास्ती राशि वसूली की कार्यवाही की गई।

31 टोंक 08, 31 टोंक 09

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने