4 पुलिस कर्मी लाइन हाजिर टोंक (सच्चा सागर)। पुलिस कप्तान राजेश कुमार मीणा ने कार्य में लापरवाही बरतने के मामले में एक हेड़ कॉस्टेबिल सहित 3 कॉस्टेबिलो को लाइन हाजिर कर दिया है। उन्होंने बताया कि पीपलू थाने में तैनात हेड़ कॉस्टेबिल टीकम चन्द गुर्जर को तथा पीपलू थाने के ही कॉस्टेबिल भागचन्द चावला, रामराज तथा घाड़ थाने के शिव चरण गुर्जर को कार्य में लापरवाही बरतने के प्रकरणो में लाइन हाजिर कर दिया है।

 4 पुलिस कर्मी लाइन हाजिर

टोंक (सच्चा सागर)। पुलिस कप्तान राजेश कुमार मीणा ने कार्य में लापरवाही बरतने के मामले में एक हेड़ कॉस्टेबिल सहित 3 कॉस्टेबिलो को लाइन हाजिर कर दिया है। उन्होंने बताया कि पीपलू थाने में तैनात हेड़ कॉस्टेबिल टीकम चन्द गुर्जर को तथा पीपलू थाने के ही कॉस्टेबिल भागचन्द चावला, रामराज तथा घाड़ थाने के शिव चरण गुर्जर को कार्य में लापरवाही बरतने के प्रकरणो में लाइन हाजिर कर दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने