राजस्थान नर्सिंग ऑफिसर यूनियन ने मुख्यमंत्री के नाम उदयपुर ज़िला कलेक्टर को मेरिट व बोनस आधारित सीधी भर्ती की मांग


राजस्थान नर्सिंग ऑफिसर यूनियन ने मुख्यमंत्री के नाम उदयपुर ज़िला कलेक्टर को मेरिट व बोनस आधारित सीधी भर्ती की मांग



उदयपुर। राजस्थान नर्सिंग ऑफिसर यूनियन के बैनर तले प्रदेशमहासचिव जितेंद्र चोबीसा,ज़िलाध्यक्ष रोहित कुमार के नेतृत्व में प्रदेश के मुख्यमंत्री और जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर आगामी नियमित सीधी भर्ती प्रक्रिया को मेरिट और बोनस अंकों के आधार पर संपन्न कराने की पुरजोर मांग की है। यूनियन ने नर्सिंग ऑफिसर के 13,500 और एएनएम (महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता) के 6,500 रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू करने का आग्रह किया है।


यूनियन के नर्सेज़ नेता रामविलास मेघवाल ने ज्ञापन के माध्यम से निम्नलिखित मुख्य बिंदुओं पर सरकार का ध्यान आकर्षित किया है:

 * भर्ती का आधार: यूनियन की मांग है कि पूर्ववर्ती भर्तियों (वर्ष 2013, 2018 और 2023) की तर्ज पर ही आगामी भर्ती भी मेरिट और 10, 20, 30 बोनस अंकों के आधार पर की जाए।

 * संविदा कर्मियों को न्याय: चिकित्सा विभाग के विभिन्न अंगों (PHC, CHC, मेडिकल कॉलेज और जनता क्लीनिक) में संविदा और निविदा पर कार्यरत नर्सिंग कर्मी अल्प वेतन में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। मेरिट आधारित भर्ती से इन अनुभवी कर्मियों के भविष्य को सुरक्षा मिल सकेगी।

इन कर्मियों ने कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के दौरान अपनी जान जोखिम में डालकर सेवाएं दी हैं। ऐसे में उनके अनुभव और समर्पण का सम्मान करते हुए उन्हें नियमित भर्ती में प्राथमिकता मिलनी चाहिए।

 * न्याय और समानता: यूनियन ने सरकार से निष्पक्ष, तर्कसंगत और सहानुभूतिपूर्वक निर्णय लेने की अपील की है ताकि नर्सिंग समुदाय को न्याय मिल सके।

राजस्थान की स्वास्थ्य सेवा प्रणाली की रीढ़ कहे जाने वाले इन नर्सिंग कर्मियों के हितों की रक्षा करना राज्य सरकार का नैतिक और संवैधानिक दायित्व है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने