*देवली में सब्जी व फल विक्रेताओं का हड़ताल खत्म*
विधायक के हस्तक्षेप के बाद हुआ फैसला
देवली शहर में नई सब्जी मंडी बनाने को लेकर नगरपालिका व सब्जी, फल विक्रेताओं के बीच हुए विवाद के बाद गत दिनों से चल रही हड़ताल शनिवार सुबह विधायक हरिश्चन्द्र मीना के हस्तक्षेप के बाद समाप्त हो गई। ये जानकारी जयपुर से फल व सब्जी व्यापार संगठन के अध्यक्ष बख्शीश बिसनानी ने दी।
उल्लेखनीय है नगरपालिका मौजूदा सब्जी मंडी स्थल पर नवीन मंडी भवन बनाने के लिए उसे तोड़कर नई मंडी बनाना चाह रही थी। इसी मामले में सब्जी व फल के थोक विक्रेता व खुदरा विक्रेताओं ने विरोध किया था। इस दौरान व्यापारियों ने समस्या बताई थी कि वे आखिर कहां जाएंगे। पूर्व में प्रशासन ने थोक विक्रेताओं को तीन विकल्प भी दिए लेकिन वह उन्हें मंजूर नही थे। नतीजा ये हुआ सब्जी व फल विक्रेता गत तीन चार दिनों से हड़ताल पर चले गए। जिससे शहर में सब्जी व फलों की न केवल कमी आगई बल्कि लोगों को अत्यंत महंगे दामों में सब्जियां, फल खरीदने पड़े। शुक्रवार को तो घरों में भी सब्जियों की भारी कमी महसूस हुई। टकराव के बढ़ते हुए प्रशासन को शनिवार को वैकल्पिक तौर पर शहर में सब्जियां व फल बेचने की व्यवस्था करनी पड़ी।
शनिवार को सब्जी व फल विक्रेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल सुबह क्षेत्रीय विधायक हरिश्चन्द्र मीना से मिलने पहुँचा। इस दौरान वहां करीब दो घण्टे चली वार्ता के बाद विधायक ने हस्तक्षेप करते हुए फिलहाल सब्जी मंडी की पूर्व वाली स्थिति बहाल रखने की बात स्वीकार कर ली है। बैठक में निर्णय हुआ कि विधायक स्वंय मौका देखेंगे व बाद में स्थित देखकर फैसला करेंगे। उक्त निर्णय को प्रतिनिधी मंडल ने मंजूर किया है। इसी के साथ शहर में गत चार दिनों से चला आरहा सब्जी, फल का संकट फ़िलहाल टल गया है। मामले में विधायक मीना ने देवली एसडीएम भारतभूषण गोयल को आगे की कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। वार्ता में महावीर सिंह राठौड़ एडवोकेट, पार्षद नीरज शर्मा, गजेंद्र सिंह सोलंकी, बाबूलाल साहू समेत एक दर्जन व्यापारी उपस्थित थे।