बनेठा थाना पुलिस ने हत्या के मामले में 24 घंटे में किया खुलासा
प्रेमी के साथ में मिलकर पति की हत्या करने वाली महिला और उसका प्रेमी गिरफ्तार
राजेश सेन
बनेठा (सच्चा सागर)बनेठा थाना क्षेत्र के खद्दो की झोपड़िया ग्राम ने गत दिवस हुए मर्डर का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही खुलासा कर प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करने वाली आरोपी महिला एवं उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया है। गौरतलब है कि गत दिवस खद्दो की झौपडिया निवासी लक्ष्मण जाट पुत्र बालूराम जाट की संदिग्ध अवस्था में खेत पर जाने वाले कच्चे रास्ते में लाश मिली थी जिसके बाद मृतका के भाई सत्य नारायण जाट ने नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई और हत्या करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने विभिन्न पहलुओं पर जांच करते हुए मृतका की पत्नी और संदिग्ध आरोपी युवक से गहन पूछताछ की तो आरोपियों ने काफी मशक्कत के बाद सच उगल दिया । गौरतलब है कि उक्त मामले की गंभीरता को देखते हुए मर्डर का खुलासा करने एवं आरोपियों की तलाश करने हेतु एसपी मनीष त्रिपाठी एवं एएसपी सुभाष चंद्र मिश्रा के निर्देशानुसार डीएसपी शकील अहमद उनियारा तथा बनेठा थाना अधिकारी राज मल कुमावत, उनियारा थाना प्रभारी राधाकिशन के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा विभिन्न सूचनाएं एकत्रित की गई। एसपी के निर्देशानुसार एफएसएल टीम तथा एमओबी टीम द्वारा घटनास्थल से फिंगरप्रिंट एवं फुटेज उठाए गए। घटनास्थल के आसपास एवं मृतक के मकान से घटना से संबंधित साक्ष्य एकत्रित किए गए। पुलिस टीम द्वारा गोपनीय तौर पर जानकारी एवं तकनीकी संसाधनों का उपयोग करते हुए मंगलवार को हत्या का राज खोल दिया गया और मृतका की पत्नी बाई देवी (30) पत्नी लक्ष्मण जाट निवासी खद्दो की झौपडिया एवं उसके प्रेमी रामप्रसाद (25) पुत्र राम नारायण जाट निवासी खद्दो की झोपड़ियां को गिरफ्तार कर गहनता से पूछताछ की गई। उक्त आरोपियों ने लक्ष्मण जाट का मर्डर करने का अंजाम देना स्वीकार कर लिया। पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर गहनता से अनुसंधान की जा रही हैl बनेठा थाना प्रभारी राजमल ने दिखाई तत्परता
थाना क्षेत्र में मर्डर की सूचना पर थाना प्रभारी राजमल कुमावत तत्काल मौके पर पहुंचे । ग्रामीणों से पूछताछ कर संदिग्ध लोगों को राउंडअप किया । उक्त प्रकरण से संबंधित साक्ष्य जुटाए गए और मामले का खुलासा करने में जुट गए। मृतका की पत्नी और प्रेमी को राउंडअप किया । उसके बाद गहनता से पूछताछ की तो प्रेमी और मृतका की पत्नी ने मर्डर करना स्वीकार कर लिया। इस पूरे मामले में थाना प्रभारी राजमल कुमावत की तत्परता के चलते उक्त मर्डर का राज 24 घंटे के भीतर खुल गया।