मां बाड़ी शिक्षा सहयोगियों का दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ
जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग एवम् स्वच्छ परियोजना जयपुर द्वारा संचालित मां बाड़ी केंद्र के शिक्षा सहयोगियों का दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण मां सरस्वती के दीप जलाकर,सरस्वती वंदना कर सहकारी प्रबंध संस्थान जयपुर में किया गया।
आयोजित प्रशिक्षण में शासन सचिव जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग डा समित शर्मा ने संभागीयो को संबोधित करते हुए कहा की सभी अपने अपने मां बाड़ी केंद्र पर बच्चो को पढ़ाने के साथ साथ व्यवहारिक ज्ञान भी जरूर पढ़ाएं।
सरकार द्वारा दिए जा रहे सहयोग का शत प्रतिशत उपयोग करें।और मिशाल कायम करें की हर अधिकारी आपके पीछे से भी आपकी आपके केंद्र की प्रशंसा करें।परियोजना अधिकारी ओम प्रकाश मीना ने बताया की राजस्थान में 2539 मां बाड़ी केंद्र संचालित है जिसमे 80,000 बालक बालिका एवम् जयपुर संभाग में 200 केंद्र संचालित है जिसमे 6000 बालक बालिका अध्यनरत है।ये सभी बालक बालिकाएं जनजाति वर्ग के है।
प्रशिक्षण में ब्लॉक चाकसू, लालसोट,बोली,थानागाजी,
राजगढ़ और अलवर के करीब 95 शिक्षा सहयोगियों ने भाग लिया।
प्रशिक्षण भावी निर्माण सोसायटी चाकसू की दक्ष प्रशिक्षक रमा शर्मा, गिरिराज प्रसाद शर्मा, चंद्र प्रकाश,सुरेश बेनीवाल,संतोष मीना,वेजंती मीना मास्टर ट्रेनर स्वच्छ आदि ने प्रशिक्षण दिया।
चाकसू ब्लॉक मुख्य समन्वयक
मूलचंद मीणा, लालसोट समन्वय गंगा सहाय मीणा, निवाई व बोली समन्वयक लोकेंद्र मीणा परियोजना प्रभारी स्वदेश शर्मा लेखा सहायक महेंद्र यादव राजेश यादव,प्रथ्वीराज मीना आदि उपस्थित रहे।
फोटो - 01 शासन सचिव जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग डा समित शर्मा का संबोधन।
02 परियोजना अधिकारी ओम प्रकाश मीना का संबोधन