दूनी टोंक
आवाज दो (speak up) सरोली मोड़ में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
दूनी क्षेत्र में आज सरोली मोड़ स्थित शिव शिक्षा समिति में आवाज दो कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया कार्यक्रम महिला सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे अभियान स्पीक अप ऐप के लिए था
कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक टोंक मनीष त्रिपाठी ने शिरकत
शिव शिक्षा समिति की ओर से शिवजी लाल चौधरी ने माला और साफा पहना कर स्वागत किया गया
त्रिपाठी ने बताया की राजस्थान के अजमेर रेंज में आईजी की ओर से जिले भर में महिला सशक्तिकरण को लेकर चलाए जा रहे हैं, "स्पीक अप" के तहत उनकी समस्याओं के समाधान के लिए इस ऐप द्वारा महिला अपराधों पर रोकथाम और समस्याओं जल्द समाधान के लिए प्रदेश सरकार के निर्देश पर ऐप को बनाया गया है इस ऐप के माध्यम से महिला अपनी पीड़ा दर्ज करवा सकेगी इसके माध्यम से महिला की पीड़ा को समझते हुए न्याय दिलवाया जा सकेगा महिलाओं व बालिकाओं को इस ऐप की अधिक से अधिक जानकारी हो इसके लिए सभी महिलाओं व बालिकाओं को जागरूकता फैलाना है।
ताकि अपराधी को पकड़ा जा सके और अपराध पर रोक लगे
कार्यक्रम के दौरान नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन हुआ इस के माध्यम से बताया गया की किस तरह हमे इस ऐप का इस्तेमाल करके हम अपनी सुरक्षा कर सकते है। इस कार्यक्रम में उपस्थित विद्यालय व महाविद्यालय की छात्राओं को बताया गया की इस ऐप में हार्ड पैनिक बटन और सॉफ्ट पैनिक बटन जिसे प्रेस करते ही सीधे कंट्रोल रूम में पास मैसेज जाएगा और जिस लोकेशन पर महिला ने मदद मांगी है वहां पास के थाने से तुरंत पुलिस पहुंचेगी
एसपी मनीष त्रिपाठी ने आवाज दो में बेहतरीन योगदान देने पर कांस्टेबल हेमराज ,ज्योति और मेघा का दुपट्टा ओढ़ा कर सम्मान किया
इस कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मालपुरा राकेश बैरवा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टोंक सुभाष चंद्र मिश्रा, वृत्ताधिकारी देवली सुरेश कुमार , जिला शिक्षा अधिकारी रामनिवास अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी चौथमल और घाड़ थाना प्रभारी भंवर लाल दूनी थाना प्रभारी रमेश चंद मीणा मौजूद रहे ।
कार्यक्रम में निदेशक शिवजी लाल जी चौधरी ने भी महिलाओ के अधिकारों पर प्रकाश डाला इस अवसर पर MD पवन माहेश्वरी ,प्राचार्य डॉ .गोविन्द शर्मा ,डॉ .शकुंतला जेन , प्रधानाचार्य भंवर लाल गुर्जर ,अनिल शर्मा ,व्याख्याता ऋषिपाल गुर्जर ,राजेश कुमार वर्मा ,शंकर बराला ,राजेश सैनी रमेश शेरवाल ,मुकेश ठागरिया ,विष्णु सोनी ,रमेश सोनी ,माधो लाल मेहरा ,राजेश मेहरा ,महावीर गुर्जर ,अशोक शर्मा आदि स्टाफ साथी मौजूद रहे ,