किसानों को मौसम आधारित खेती की सलाह मिलेगी
निवाई । किसानों को मौसम आधारित खेती की सलाह एवं सोलिडरीडाड वोडाफोन, आईडिया फाउंडेशन के स्मार्ट एग्री परियोजना सहित ब्लॉक कोऑर्डिनेटर सोलिडरीडाड का लाभ अब किसानों को मिलेगा । सुरेश चौधरी ने बताया कि निवाई उपखंड क्षेत्र के गांव जामडोली में टीकाराम मीणा व भैरूपुरा में रामराय जाट एवं ग्राम पंचायत बड़ागाँव के खाजपुरा में कमलेश पारीक के खेत पर वोडाफोन ,आईडिया फाउंडेशन के द्वारा एक ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन और एक क्रॉप की ग्रोथ और मोमेंट चेक करने वाला कैमरा लगाया गया है । जिससे क्षेत्र के किसानों को सीधा मोबाइल पर अपडेट मिलना शुरू हो जाएगा और किसानों को मौसम की संपूर्ण जानकारी भी मोबाइल पर मिलेगी जिससे किसानी में उपयोग कर समय पर निदान कर पाएंगे ।।