बजरी के अवैध खनन मामले में 6 माह से फरार आरोपी गिरफ्तार

 बजरी के अवैध खनन मामले में 6 माह से फरार आरोपी गिरफ्तार


पीपलू (ओपी शर्मा)


बरोनी थाना पुलिस ने बजरी के अवैध खनन एवं परिवहन के मामले में 6 माह से फरार 2 आरोपीयों काे गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी जगदीश प्रसाद मीणा ने बताया कि एमएमडीआर एक्ट मे फरार मुल्जिम सुरज्ञान पुत्र देवाराम जाती गुर्जर उम्र 35वर्ष निवासी टिगरिया थाना चाकसू जिला जयपुर , बालकिशन पुत्र बद्रीलाल जाती रेगर उम्र 38वर्ष निवासी गंगापुरा थाना दतवास जिला टोंक को अनुसंधान अधिकारी हेडकांस्टेबल रामदेव शर्मा के

नेतृत्व में गठित टीम द्वारा अथक प्रयासों से मुल्जिमानों के घर एवं अन्य स्थानों पर लगातार दबिश देकर दोनों मुल्जिमों को गिरफ्तार किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने