मोटरसाईकिल का सन्तुलन बिगड़ने से हुई दुर्घटना में युवक की मौत
पराना न्यूज नटवाड़ा-शिवाड़ सड़क मार्ग पर के पास बुधवार की श्याम एक मोटर साईकिल सवार का सन्तुलन बिगड़ने से बाईक खेत में खुदी खाई में गिरने से दो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए । ग्रामीणो की मदद से घायल युवको को अस्पताल पहुचाया गया । मौके पर मौजूद प्रत्यक्ष दर्षियो ने बताया कि शितला माता चाकसू निवासी अपने गाॅव से शिवाड़ जा रहे थे । लेकिन नटवाड़ा के पास मोटर साईकिल का सन्तुलन बिगड़ जाने के कारण बाईक सवार एवं उसका दोस्त बाईक सहित खेत में जा गिरे । जिसमें उदय सिहं ;25द्ध एवं हिम्मत सिंह ;27द्ध गम्भीर रूप से घायल हो गया । दुर्घटना होने की सूचना मिली सूचना मिलते ही लोग तुरन्त घटना स्थल पर पहुचे एवं घायलो को निजी वाहन की मदद से सामुदायिक अस्पताल निवाई में भर्ती करवाया गया इसकी सूचना तुरन्त बरौनी पुलिस एवं एम्बुलेंस को दी । सूचना देने के एक घण्टे बाद भी घटना स्थल पर एम्बुलेंस नही पहुचने पर ग्रामीणो ने घायल को तुरन्त अस्पताल पहुचाया।
मोबाईल से दी सूचना
नटवाड़ा-शिवाड़ मार्ग पर दुर्घटना होने के बाद दोनो युवको के घायल होकर बेहोष होने के कारण दोनो की पहचान नही हो सकी । लेकिन ग्रामीणो ने सूझबूझ का परिचय देते हुए उनके मोबाईल से उनके परिजनो को फोन करके सूचना दी । सूचना मिलते ही उनके ही दो साथी तुरन्त मौके पर पहुच कर ग्रामीणो की मदद से निजी वाहन से अस्पताल ले गए।
फोटो 2 पराना । नटवाड़ा-शिवाड़ मार्ग पर घायल को उठाते ग्रामीण
मोटरसाईकिल का सन्तुलन बिगड़ने से हुई दुर्घटना में युवक की मौत
0