लंबित कल्याणपुरा सी सी रोड को लेकर विधायक हरीश चन्द्र मीना ने दिये मुख्य कार्यकारी अधिकारी को निर्देश ।
दूनी / टोंक ( राजाराम बैरवा )
तहसील की चन्दवाड पंचायत के कल्याणपुरा से आकोडिया रोड तक सीसी रोड निर्माण को लेकर अपने विधायक कोष से अभिशंषा जारी की थी । किन्तु जिला परिषद से हो रही वितीय व प्रशासनिक देरी के चलते अब तक भी सीसी रोड का निर्माण शुरू नही हो पाया है । जिसके चलते लोगों में भी निराशा व्यक्त हो रही है । पिछले साल हाइ सेकेंडरी स्कूल चन्दवाड के नव निर्मित भवन के लोकार्पण व जन सुनवाई कार्यक्रम में विधायक ने कल्याणपुरा से चन्दवाड स्कूल तक आने के लिये बच्चों व ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए सीसी रोड निर्माण की घोषणा की थी । अब तक भी वित्तिय स्वीकृति जारी नही होने पर विधायक मीना ने पत्र भेज कर सीईओ को एमएलए लैड स्कीम अन्तर्गत डवटेल में निर्माण स्वीकृति जारी करवाने के निर्देश दिये है । तथा हो रही देरी के कारणों की जानकारी भी मांगी है । उधर ग्राम विकास अधिकारी रमेश चन्द मीणा ने भी बताया है की वित्तिय स्वीकृति जारी होते ही शिघ्र निर्माण कार्य प्रारम्भ कर दिया जाएगा । ग्रामीण अभिभावक राजाराम बैरवा ने बताया की बारिश के दिनों में इस रास्ते से बच्चों को स्कूल जाने में काफी दिक्कतें आती है । जिसके चलते बच्चों को भी 2 किलोमीटर अतिरिक्त चक्कर लगा कर घाड रोड से हो कर स्कूल आना पड़ता है तो लक्ष्मीपुरा , खरोई , कल्याणपुरा के ग्रामीणों को भी इस सीसी रोड की आवश्यकता है ।
लंबित कल्याणपुरा सी सी रोड को लेकर विधायक हरीश चन्द्र मीना ने दिये मुख्य कार्यकारी अधिकारी को निर्देश ।
0