कार की टक्कर से एक किशोरी घायल मोर बस स्टैंड की घटना ।
दूनी / टोंक ( रिपोर्ट - राजाराम बैरवा ) टोडा से मालपुरा जाने वाले स्टेट हाईवे पर मोर गांव के बस स्टैंड पर ओवरटेक करते वक़्त सड़क पार कर रही किशोरी के तेज रफ्तार से आरही एक कार ने टक्कर मार दी । जिससे किशोरी गम्भीर रूप से घायल हो गई । तथा कार चालक कार लेकर फरार हो गया । जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुँचे बसपा के जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण बैरवा ने ग्रामीणों की मदद से घायल सोनिया पुत्री चावंड सैन निवासी मोर को मालपुरा अस्पताल पहुंचा कर भर्ती करवाया । ग्रामीणों के अनुसार टोडारायसिंह के एक चिकित्सक के भाई द्वारा कार चलाने की बात बताई है ।
कार की टक्कर से एक किशोरी घायल मोर बस स्टैंड की घटना ।
0