उदगांव सरपंच सहित 9 के खिलाफ बौली थाने में फर्जी पट्टा और मारपीट के सम्बंध में एफआईआर दर्ज
. बोरदा
मित्रपुरा तहसील क्षेत्र की उदगांव ग्राम पंचायत हमेशा ही सुर्खियों में रही है। बुधवार शाम नानतोड़ी निवासी रामकुंवार मीना 80 वर्षीय बुजुर्ग ने उदगांव सरपंच विनोद राणा सहित 9 नामजद लोगो के खिलाफ फर्जी पट्टे के आधार पर पीड़ित के भूखंड पर जबरन कब्जे के प्रयास एवं रामकुंवार व उसके परिवारजनों के साथ मारपीट करने के सम्बंध में सरपंच सहित 9 लोगो के खिलाफ बौली थाने में केस दर्ज करवाया है।पीड़ित ने एफआईआर में बताया कि मेरे कोई औलाद नही है जिसके कारण बन्दगी के लिए वह अपने नाती राकेश को अपने साथ रखता है। प्रार्थी का एक मकान अपने गांव नानतोड़ी में है जिसमे वह रहता है। जिसका पट्टा 9 नवम्बर 2004 को ग्राम पंचायत उदगांव द्वारा विधिवत तरीके से जारी किया गया था। प्रार्थी द्वारा जिसकी फ़ोटो थाने में पेश की गई। प्रार्थी ने बताया कि 14 फरवरी को सुबह करीब 11 बजे अपनी पत्नी व राकेश और उसके परिवार के साथ घर पर ही था कि अचानक गुलाबचंद , अम्बालाल , रिंकू, राजेश, सुखराम, बसराम, सुनीता जाति मीना निवासी नानतोड़ी एक साथ उसके घर आये और कहा कि इस मकान को खाली करके चले जाओ नही तो जान से खत्म कर देंगे। जिसके बाद पीड़ित ने मकान का पट्टा होने की बात कही तो उक्त मुल्जिम नाराज हो गए और प्रार्थी की पत्नी भोरी देवी, राकेश, रामधन के साथ मारपीट की। जिसमे हरकेश एवं उर्मिला ने बीचबचाव करवाया। जिसके बाद उक्त मुल्जिमो ने उक्त भूखंड का एक ओर फर्जी पट्टा होना बताया। पूर्व में 5 जनवरी 2022 को भी पीड़ित को धमकी दी थी लेकिन इसने बात को टाल दिया।
इसके बारे में पीड़ित रामकुंवार ने सरपंच विनोद राणा से पूछा तो सरपंच ने कहा कि मेरी कलम में ताकत है मैं 1 का 20 फर्जी पट्टे एक ही जगह के जारी कर सकता हु। तुम्हे जो करना है कर लो इस पर ग्राम सचिव से मिलकर प्रमाणित प्रति पट्टा की लेनी चाही तो उसने साफ इंकार कर दिया। जिसके बाद प्रार्थी ने सरपंच , सचिव सहित उक्त मुल्जिमो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाकर गिरफ्तार करने की मांग की है। जिस पर पुलिस ने धारा 143,323,341,452,447 में मामला दर्ज कर तफ्तीश मित्रपुरा पुलिस चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक उदयचंद को सौपी है।
मेरे ऊपर लगे इल्जाम गलत है।
पंचायत द्वारा ऐसा कोई पट्टा जारी नही किया गया और मेरी पीड़ित से फ़ोन पर कोई बात नही हुई मुझ पर लगाये गए सारे आरोप गलत है। एक बार पट्टा जारी होने के बाद दुबारा पट्टा नही बन सकता। पंचायत द्वारा गुलाबचंद का पट्टा तैयार किया गया था। जो कि अलग मकान का पट्टा है।
विनोद राणा
सरपंच ग्राम पंचायत उदगांव
उदगांव सरपंच सहित 9 के खिलाफ बौली थाने में फर्जी पट्टा और मारपीट के सम्बंध में एफआईआर दर्ज
0