जयपुर ई. एन.टी .अस्पताल में एक दिवसीय नि:शुल्क परामर्श शिविर का आयोजन।

 सुरेश फागणा



जयपुर (सच्चा सागर) जयपुर ई. एन. टी अस्पताल में रविवार को नाक, कान व गला रोग एवं गले के कैंसर के लिए निशुल्क परामर्श स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ और सीनियर शल्य चिकित्सक की देखरेख में दिया गया। वरिष्ठ चिकित्सकों ने निशुल्क फ्री चेकअप भी किया और गले की सभी प्रकार की गांठ, सुजन का पूर्ण ईलाज, नाक की हड्डी को सीधा करना मुँह के छाले, घाव, कैंसर की जाँच व उपचार, ब्लड प्रेशर - ब्लड शुगर कान, नाक आदि के बारे में बताया। जयपुर ई.एन.टी. अस्पताल सेक्टर-26, प्रताप नगर जयपुर  में इस एक दिवसीय निशुल्क परामर्श शिविर का उद्घाटन पूर्व महापौर  विष्णु  लाटा ने फीता काटकर किया अस्पताल के एम.डी. डॉक्टर राकेश सिंह मीना, सर्जन जे पी मीना व केयर विजन लेबोरेट्री  के डायरेक्टर दिनेश कुमार शर्मा ने माला  पहनाकर स्वागत किया ओर स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर राहुल   जयपुर ई.एन.टी अस्पताल का समस्त स्टाफ मौजूद था। शिविर में 125 लोगों ने निशुल्क परामर्श लेकर शिविर का लाभ उठाया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने