पांच दिवसीय कृषक भ्रमण के लिए उपखंड अधिकारी त्रिलोकचंद मीना ने बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

निवाई (सच्चा सागर )  कार्यालय उपनिदेशक कृषि एवम पदेन परियोजना निदेशक आत्मा टोंक की ओर से आत्मा योजनांतर्गत राज्य के अंदर पांच दिवसीय कृषक भ्रमण के लिए सोमवार को उपखंड कार्यालय निवाई से उपखंड अधिकारी त्रिलोकचंद मीना ने बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कृषकों को भ्रमण के लिए आत्मा की ओर चितौड़गढ़, बांसवाड़ा उदयपुर, पिपलांत्री,अजमेर आदी स्थानों पर कृषि की नवीनतम तकनीकी एवम आधुनिक गतिविधियों की जानकारियों से अवगत करवाने के लिए  कृषि विभाग निवाई से सहायक कृषि अधिकारी प्रधान गुर्जर के निर्देशन में 30 कृषक एवम सहायक कृषि अधिकारी पीपलू रामावतार गुर्जर के साथ 20 कृषकों को पीपलू से भेजा गया है।
भ्रमण में जाने वाले कृषकों में देवराज झापड़ी, मुकेश पखाला, भागुता लाल गुर्जर, रामकिशन थूनी, धर्मराज गुर्जर, बाबू लाल बैरवा, रामपाल बैरवा,प्रभु लाल मीणा, नाथू लाल मीणा श्योजी लाल गुर्जर, राधेश्याम, लक्ष्मीनारायण जाट, रामजीलाल,गिर्राज आदि किसान सम्मिलित है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने