मुख्यमंत्री व विधायक का क्षेत्र की जनता ने जताया आभार-

 मुख्यमंत्री व विधायक का क्षेत्र की जनता ने जताया आभार- उपखंड उनियारा क्षेत्र के किसानों व आमजन ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व क्षेत्रीय विधायक हरीश चंद्र मीणा का आभार व्यक्त किया है।  विधायक हरीश मीणा के प्रयासों से देवली उनियारा क्षेत्र वासियों के लिए मुख्यमंत्री द्वारा बजट 2022- 23 में सौगात दी गई है। जिसके अंतर्गत बिंदु संख्या 140 के अंतर्गत आगामी वर्ष में नवनेरा गलवा बिसलपुर ईसरदा के तहत काली सिंध नदी पर निर्माणाधीन नवनेरा बैराज से पानी लाया जाकर उनियारा के कुमारिया बांध वह गलवा बांध में डाल कर वहां से बीसलपुर बांध ईसरदा बांध में डाला जाएगा जिससे विधानसभा क्षेत्र देवली उनियारा की पेयजल समस्या समाप्त होगी साथ ही किसानों को सिंचाई हेतु पर्याप्त पानी भी मिल सकेगा इस कार्य को पूर्ण करने हेतु करीब 6484 करोड रुपए की लागत आएगी। इस योजना को समयबद्ध रूप से पूर्ण करवाने हेतु पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना निगम के गठन की घोषणा इस बजट में की गई है यह कार्य विधायक हरीश मीणा के अथक प्रयासों से संभव हुआ है। इसलिए क्षेत्रवासियों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वह देवली उनियारा विधायक हरिचंद मीणा का आभार जताकर खुशी प्रकट की है। साथ ही क्षेत्रवासियों वह किसानों ने विधायक हरीश चंद्र मीणा से उनियारा क्षेत्र के सबसे बड़े अस्पताल उनियारा चिकित्सालय को भी ट्रॉमा सेंटर करवाने की मांग की है। आमजन ने बताया कि उनियारा टोंक सवाई माधोपुर कोटा बूंदी इन 4 जिलों के मध्य में स्थित है । तथा चारों ओर स्टेट हाईवे व नेशनल हाईवे गुजरते हैं। जिस पर आए दिन दुर्घटनाएं घटित होना आम बात है । जिला अस्पतालों की यहां से अधिक दूरी होने के कारण मरीज रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं । राज्य सरकार द्वारा 550 करोड़ की लागत का आधुनिक चिकित्सालय भवन उनियारा में बनाया गया है जो ट्रॉमा सेंटर होने के सभी मापदंड पूरे करता है। क्षेत्रवासियों ने विधायक महोदय से पुन मांग की है। कि उनियारा चिकित्सालय को ट्रॉमा चिकित्सालय बनाया जाए जिससे क्षेत्र की बरसों पूर्व की मांग पूरी हो सकेगी तथा आमजनको वह दुर्घटनाग्रस्त लोगों को इसका फायदा मिलेगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने