बरोनी पुलिस की कार्रवाई, 10लीटर हथकड शराब जब्त 200लीटर वाँश नष्ट की।

 बरोनी पुलिस की कार्रवाई,

10लीटर हथकड शराब जब्त 

200लीटर वाँश नष्ट की।



पीपलू (ओपी शर्मा) बरोनी पुलिस ने शुक्रवार को हथकड शराब बनाने वाले अड्डे पर छापा मारकर 10लीटर हथकड शराब जब्त कर करीब 200लीटर वाँश नष्ट करने की कार्यवाही की है ।बरोनी थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद मीणा ने बताया की मुखविर से इतला मिली की बरोनी थाना क्षेत्र के  जामडोली मे अस्पताल के पीछे की ओर हथकड शराब बनाई जा रही हैं जिसकों लेकर उक्त जगह पर छापा मारा गया जिसमें एक व्यक्ति रमेश उर्फ पप्पू लाल पुत्र कन्हैया लाल जाती मीणा निवासी जामडोली एक जरीकेन मे 10लीटर हथकड शराब की लेकर खडा मिला व पुलिस को देखकर जरीकेन छोडकर भाग छुटा पुलिस ने जरीकेन जब्त कर करीब 200लीटर वाँश को नष्ट किया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर  मुल्जिम की तलाश शुरू की है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने