11 सूत्री मांगों को लेकर सैनी समाज ने किया विधानसभा का घेराव
टोक माली सैनी समाज राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड टोंक युथ जिलाध्यक्ष अजय सैनी सांखला के नेतृत्व में 25 फरवरी विधानसभा घेराव के लिए टोंक से काफी संख्या में रवाना हुए जिसमें उनियारा तहसील अध्यक्ष तेजपाल जी सैनी ने उनियारा से रवाना हुए समाज बंधुओं को हरी झंडी दिखाकर जयपुर विधानसभा में समाज की मांगों को लेकर घेराव किया जिसमें माली सैनी समाज के पूर्व जिला अध्यक्ष कमलेश जी सिंगोदिया जी की अध्यक्षता में टोंक से रवाना हुए और विधानसभा पहुंचे वहां पर क्लासिक पुलिस ने 22 गोदाम सर्किल के पास ही रोक लिया बाद में सैनी समाज के प्रति मंडल ने विधानसभा जाकर विधानसभा अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा 11 सूत्री मांगों में महात्मा फुले कल्याण बोर्ड का गठन, महात्मा फुले निर्माण 12% आरक्षण शहर कस्बे सब्जी बेचने स्थानी करण शामिल है और फुले ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सैनी के अहान पर विधानसभा का घेराव किया गया.