किसानो की भूमि पर भू माफियाओं का कब्जा प्रशासन मोन किसान संघ के किया घेराव

 किसानो की भूमि पर भू माफियाओं का कब्जा प्रशासन मोन किसान संघ के किया घेराव 


समा • भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष लटूर सिंह गुर्जर ने बताया कि किसान संघ के बेनर तले गंगापुर तहसील अध्यक्ष राजेंद्र गुर्जर और बामनवास तहसील अध्यक्ष बच्चू सिंह और महामंत्री ब्रिज लाल और जिला पदाधिकारी हीरा लाल माली और दलपत सिंह और अनेकों किसानो के सानिध्य मे जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया जिसमे बताया गया कि गंगापुर के पास गाव फिरास गाव मे एक कम्पनी ने गाव मे आकर बेशकीमती जमीन की खरीदने-बेचने की योजना बनाई और किसानों से फैक्ट्री लगाने का झासा दिया उनकी जमीन कोड़ियों के भाव मे खरीद ली और उस टाइम् गाव के किसानो से वादा किया था कि इस जमीन पर केवल फैक्ट्री लगाएंगे और एक परिवार से एक आदमी को नोकरी पर रखा जाएगा परंतु 10 वर्ष गुजर जाने के बाद आज भी आज तक कोई फैक्ट्री नहीं लगी और कम्पनी ने जमीन को भू माफियाओं के माध्यम से उसकी पलोंटिंग की जा रही है और उसमे उप जिला कलेक्टर गंगापुर सहयोग कर रहे है किसानो ने आज भारतीय किसान संघ के बेनर तले ज्ञापन दिया और अगर 7 दिन मे जमीन अगर किसानो को वापिस नहीं दी गई तो गंगापुर लालसौट हायवे को जाम किया जाएगा और तब तक नहीं खोला जाएगा तब तक किसानों को न्याय नहीं मिल जाता इस कार्य मे किसान मोर्च ने भी सहयोग प्रदान किया है इस लड़ाई मे किसान संघ के साथ खडा रहने की बात कही है

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने