नगरपालिका द्वारा की जायेगी आवारा/अपाहिज गायो की देखभाल

 नगरपालिका द्वारा की जायेगी आवारा/अपाहिज गायो की देखभाल

उनियारा विगत समय से नगर पालिका क्षैत्र में आवारा गायो के सार्वजनिक स्थान पर घायल होने की घटनाये आये दिन हो रही थी, कुछ गायो को समय पर इलाज नही मिलने के कारण उनकी अकस्मात मौते भी हुई है। जिसको मध्यनजर रखते हुए नगरपालिका अध्यक्ष मोनिका गुर्जर के द्वारा आमजनो की भावनाओ से प्रेरित होकर निर्णय लिया है कि भविष्य में पालिका क्षैत्र में घायल एवं बीमार गायो को समय पर उचित इलाज पषु चिकित्सा, गौशाला ले जाने का साधन मय मजदूरो के करवाये जाने हेतु पालिका जमादार को निर्देषित किया गया है, तत्पष्चात अगर आवारा गायो को चिकित्सा सेवा उपरान्त उचित देखभाल के लिए गौशाला भिजवाये जाने जाने की कार्यवाही भी सम्पादित करवाई जायेगी। इस सम्बन्ध में गौशालाओ में भी पालिका द्वारा आवष्यक सहयोग किया जायेगा। नगरपालिका द्वारा चलाई जा रही है इस मुहीम में पालिकाध्यक्ष ने शहर के गौरक्षको से सम्पर्क कर इस पुनीत कार्य में अपना आवष्यक सहयोग देने की अपील की है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने