71 वे स्थापना दिवस एवं #आज़ादी_के_अमृत_महोत्सव के अवसर पर आयोजित लोकानुरंजन रंगारंग सांस्कृतिक

 भारतीय लोक कला मंडल उदयपुर के 71 वे स्थापना दिवस एवं #आज़ादी_के_अमृत_महोत्सव के अवसर पर आयोजित लोकानुरंजन रंगारंग सांस्कृतिक


कार्यक्रम के दूसरे दिन राज्य उपभोक्ता आयोग की  न्यायिक  सदस्य श्रीमती उर्मिला वर्मा पूर्व िला एवं सेशन न्यायाधीश)  मुख्य अतिथि के रूप में एवं राज्य उपभोक्ता आयोग के सदस्य रामफूल गुर्जर ने अध्यक्षता  की। मेले में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ पदम श्री देवीलाल सांभर सामर के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गयाl मुख्य अतिथि उर्मिला वर्मा,रामफूल गुर्जर एवं आकाशवाणी केंद्र निदेशक महेंद्र  का मुक्तकाशी रंगमंच पर निदेशक डॉ लइक हुसैन ने साल पहनाकर कर, माल्यार्पण कर स्वागत किया l  कार्यक्रम में राजस्थान के चकरी, कालबेलिया, गुजरात से आए कलाकारों ने राठवा और डाकला पंजाब के कलाकारों ने लूटी, हिमाचल के कलाकारों ने सिरमौरी नाटी तेलंगाना के माधुरी और लंबाडी, आसाम के कलाकारों ने सुप्रसिद्ध बिहू जैसे अनेक एक से बढ़कर एक कार्यक्रमों के रंगारंग प्रस्तुतियां दी तो उड़ीसा के कलाकारों ने कंधे की हैरतअंगेज प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया !!उल्लेखनीय है कि इस सुप्रसिद्ध कार्यक्रम में देश के प्रसिद्ध  नाटकों का मंचन भी किया जा रहा है

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने