दुर्गम जगहों पर जाकर लगाई जा रही हैं कोरोना वैक्सीन...
उनियारा । सेव द चिल्ड्रन और चिकित्सा विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में कोरोना वैक्सीनेशन से वंचित रहे लोगों को लिए दुर्गम जगहों पर घर-घर जाकर कोविड-19 टीकाकरण किया जा रहा है, ताकि दूरदराज के क्षेत्र में रहने वाले पात्र लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा सके। सेव द चिल्ड्रन संस्था के खण्ड समन्वयक हंसराज कीर ने शुक्रवार को बताया कि उनियारा उपखण्ड क्षेत्र में सेव द चिल्ड्रन की टीम द्वारा समूचे उपखण्ड क्षेत्र के सभी राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र क्षेत्र में 6 मोबाईल वैन द्वारा दुर्गम जगहों पर जाकर कोरोना टीकाकरण से वंचित लोगों के कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है। वहीं खण्ड समन्वयक ने बताया कि ऐसे स्थान जहां पर स्वास्थ्य केन्द्र नहीं है या दूर है। जहाँ लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए आवागमन में समस्या आ रही है। इसके लिए सेव द चिल्ड्रन की टीम के अथक प्रयासों से मोबाईल वैन द्वारा कोविड हैल्थ सहायकों को साथ लेकर ऐसे सभी दुर्गम जगहों पर जाकर कोविड संक्रमण से बचाव के लिए सुरक्षित रखने के लिए टीकाकरण डोज लगाने का कार्य किया जा रहा है। सेव द चिल्ड्रन द्वारा उनियारा उपखण्ड क्षेत्र में मोबाईल वैन के माध्यम से 12 फरवरी 2022 से 24 फरवरी तक 1660 लोगों के कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई गई है, जिसमें 638 लोगों को प्रथम डोज व 1022 लोगों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है, जिनको सेव द चिल्ड्रन के सम्बन्धित क्षेत्र के डाटा एंट्री ऑपरेटर द्वारा मौके पर ही हाथों हाथ ऑनलाइन भी किया जा चुका है। ऐसे गांव या ढाणी जो दुर्गम व दूरदराज के क्षेत्र में स्थित है, जहाँ पर दूरदराज में रह रहे लोगों को समझाईश कर उनकी भ्रान्तियों को दूर करते हुए कोरोना वैक्सीनेशन टीम में चिकित्सा विभाग द्वारा कोविड हेल्थ सहायक के साथ अलीगढ़ व उनियारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व बनेठा, सोप, पचाला व ककोड प्राथमिक स्वास्य्थ केन्रोंार