स्कूल व्याख्याता पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज, व्हाट्सएप पर आधार व पैन कार्ड की फोटो मोबाइल में ट्रांसफर कर उठा लिया ऋण
निवाई (सच्चा सागर)। व्हाट्सएप पर आधार कार्ड और पैन कार्ड की फोटो कॉपी मोबाइल में ट्रांसफर कर उठाने का मामला सामने आया है जानकारी के अनुसार निवाई के करेड़ा बुजुर्ग दो व्यक्तियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ है। सिटी इंद्रपुरी कॉलोनी सीतापुरा सांगानेर निवासी नितेश मीणा ने अतिरिक्त महानगर मजिस्ट्रेट क्रम संख्या 18 जयपुर महानगर प्रथम सांगानेर में इस्तगासा दायर किया है, जिसमें बताया उपखंड क्षेत्र निवाई के करेड़ा बुजुर्ग निवासी विशाल बेरवा व हेमराज बेरवा करेङा सरकारी स्कूल मे व्याख्याता है उसने ने कूटरचित कर 16 अगस्त को परिवादी उनके गांव आने पर दोनों ने व्हाट्सएप से उसके फोन से आधार कार्ड व पैन कार्ड की फोटो कॉपी मोबाइल में ट्रांसफर कर ली। 26 नवंबर को पीड़ित नितेश मीणा को एक निजी कंपनी से फोन आया कि आपका शिक्षा लोन बकाया चल रहा है तथा उसकी किस्त जमा करवाएं। इस पर परिवादी ने कंपनी से ऋण लेने के बारे में जानकारी मांगी तो कंपनी ने सोशल मीडिया के जरिए से ऋण लेने की जानकारी दी।
इस पर पीड़ित नितेश मीणा ने संबंधित एक आरोपी से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसे पैसों की जरूरत थी इसलिए उसके दस्तावेज से ऋण ले लिया था। आरोपियों ने उसे विश्वास दिलाया कि वह ऋण की राशि स्वयं जमा करा देगा लेकिन दोनों आरोपियों ने ऋण की राशि जमा नहीं करवाई। पीड़ित ने साइबर क्राइम असिस्टेंट को मेल के जरिए धोखाधड़ी की शिकायत भेजी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। पीड़ित नितेश मीणा सदर थाना सांगानेर रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचा लेकिन वहां मामला दर्ज नहीं किया गया। न्यायालय में इस्तगासा दायर कर दोनों आरोपियों तथा कंपनी के प्रबंधक एवं अन्य कर्मचारियों के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया है।