फैसबुक पर अश्लील फोटो डालकर वायरल करने वाला 04 माह से फरार मुल्जिम गिरफ्तार
निवाई (सच्चा सागर ) एक महिला के
अश्लील फोटों पर गांव के एक व्यक्ति की पुत्री व पुत्र का नाम व गांव का नाम लिखकर फैसबुक पर वायरल करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया । प्रहलाद सहाय पु.नि.
थानाधिकारी निवाई सदर ने बताया कि
पुलिस थाना दत्तवास में 04 माह से फरार वांछित आरोपी मनराज मीणा पुत्र गुलाबचन्द जाति
मीणा उम्र 22 साल निवासी मीणा की ढाणी जैतपुरा पुलिस थाना बौंली जिला सवाई माधोपुर को
गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।