नौ दिवसीय महायज्ञ की तैयारी अंतिम चरण में, कलश यात्रा 2 को
मां भद्रकाली मंदिर कांटोली मे होगा ऐतिहासिक महायज्ञ , कांग्रेस जिलाध्यक्ष व तहसीलदार ने लिया तैयारी का जायजा
निवाई (सच्चा सागर ) मां भद्रकाली मंदिर कांटोली में मां भद्रकाली महायज्ञ का आयोजन किया जायेगा जिसकी तैयारी पूरे जोर-शोर से चल रही है । यज्ञ का शुभारंभ 2 मार्च से कलश यात्रा के साथ शुरू होगा आश्रम के संत श्रीराम महाराज ने बताया कि जो 2 अप्रैल से यज्ञ होगा जो भारत वर्ष में लगभग आज से 80 वर्ष पहले हुआ था ऐसा महायज्ञ होने जा रहा है इसकी तैयारियों को लेकर भक्तगण मां भद्रकाली मंदिर पहुंच रहे हैं शनिवार को कांग्रेस नेता दशरथ सिंह कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष टोंक एवं शिवजी राम मीणा उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी टोंक सहित नायब तहसीलदार रामजी लाल मीणा सहित सैकड़ों की संख्या में नेता एवं अफसर कर रहे हैं मां भद्रकाली के महायज्ञ की तैयारियों का जायजा लिया शिवजी राम मीणा ने बताया कि जो 2 अप्रैल से मां भद्रकाली का महायज्ञ होने जा रहा है इससे समाज का भला होगा इस यज्ञ से जन कल्याण होगा दशरथ सिंह नोहटा ने कहा यह यज्ञ पूरे भारत में यादगार होगा इस शुभ अवसर की तैयारियां हम सब मिलकर कर रहे हैं वही सब श्री राम महाराज का धन्यवाद करते हैं जो ऐसा यज्ञ का आयोजन करवा रहे हैं जिससे जनकल्याण होगा नायब तहसीलदार रामजी लाल मीणा ने भी श्री राम महाराज का आशीर्वाद लिया और महाराज श्रीराम के पुनीत कार्यो की सराहना करते हुए कहा की श्री राम महाराज आज के इस युग में प्रत्येक कार्य सराहनीय कर रहे हैं, चाहे नशामुक्ति का अभियान हो या फिर लोगों में जनजागृति का हो आपका प्रत्येक कार्य जन कल्याणकारी साबित होता है वही महाराज के साथ इस पुनीत कार्य मे अपनी ओर से भी सहयोग देने की बात कही,
इस महायज्ञ में पश्चिम बंगाल तेलंगाना मथुरा वृंदावन बनारस से प्रसिद्ध विद्वान पहुंचेंगे, विद्वानों के द्वारा प्रवचन का भी आयोजन किया जायेगा ।