उनियारा गलवा पुलिया देती हादसे को आमंत्रण-

 उनियारा गलवा पुलिया देती हादसे को आमंत्रण-


उनियारा कृषि उपज मंडी के पास टोंक सवाई माधोपुर रोड पर गलवा पुलिया वर्षों पुरानी बनी हुई है इस पुलिया पर से हजारों की संख्या में भारी वह हल्के वाहनों का आवागमन रहता है। इस पुलिया के ऊपर दोनों साइड पर पिल्लर बने हुए थे। वर्तमान समय में इस पुलिया के कहीं पिल्लर क्षतिग्रस्त हो चुके हैं । इस रोड पर पुलिया के दोनों साइड पर किसी प्रकार का कोई संकेतक बोर्ड भी लगा हुआ नहीं है। जिसके चलते इस पुलिया पर कभी भी भारी दुर्घटना हो सकती है। पूर्व में भी इस पुलिया पर कई बार दुर्घटनाएं घटित होचुकी है। साथ ही इस पुलिया के दोनों और भारी घूम भी है। इस कारण कई बार  वाहन चालकों का संतुलन बिगड़ जाने से सीधे पुलिया के नीचे गिर जाते हैं। इस पुलिया पर ऐसे हादसे कई बार हो चुके हैं। समय रहते यदि प्रशासन द्वारा इस पुलिया पर बने पिलर की मरम्मत नहीं करवाई गई तथा पुलिया के दोनों ओर घुमाओ पर संकेतक बोर्ड नहीं लगाए गए तो कभी भी गंभीर दुर्घटना इस पुलिया पर घटित हो सकती है। अभी कुछ दिनों पूर्व ही कोटा में चंबल  पुलिया पर गंभीर हादसा हो चुका है । अतः प्रशासन को इससे सबक लेते हुए इस पुलिया के पीलरो की शीघ्र मरम्मत करवाना चाहिए साथ ही दोनों और घुमाओ पर संकेतक बोर्ड लगाना चाहिए। उनियारा निवासी ओम प्रकाश सैनी एडवोकेट मनोनीत पार्षद श्री राम गोयल एडवोकेट सच्चिदानंद शर्मा एडवोकेट देवेंद्र सिंह हाडा राहुल शर्मा आदि ने प्रशासन से इस क्षतिग्रस्त पुलिया की मरम्मत करवाने की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने