उनियारा माली समाज द्वारा विधानसभा घेराव को लेकर हुए जयपुर रवाना-

 उनियारा माली समाज द्वारा विधानसभा घेराव को लेकर हुए जयपुर रवाना-

उनियारा -


उनियारा शुक्रवार को सुबह 8 बजे माली समाज की 11 मांगों को लेकर जयपुर रवाना हुए माली समाज के बैनर तले प्रदेश स्तर के माली समाज  के लोग इकठा होकर विधानसभा का घेराव को लेकर 22 गोदाम पर कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है जिसमें उनियारा से भी माली समाज के अध्यक्ष तेजपाल सैनी ने बस को हरी झंडी दिखाकर माली समाज छात्रावास से रवाना हुए जिसमें हरिनारायण सैनी बलिथल, प्रभु लाल  मोहन लाल सैनी, राजू लाल सैनी, लोकेश सैनी, विष्णु सैनी, नरेंद्र सैनी , रामलाल सैनी, लल्लू लाल सैनी, राकेश सैनी,मुकेश सैनी, विनोद सैनी पप्पू लाल सैनी, बिट्टू सैनी, धनराज सैनी, पंकज सैनी आदि के समाज के लोग रवाना हुए।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने